गोवर्धन: खेत में अचेत अवस्था में पड़ी महिला से दहशत, लेकिन वह निकली ज़िंदा, वीडियो हुआ वायरल
गोवर्धन:अचेत अवस्था में खेतों में लाश की तरह पड़ी महिला को देख गांव में फैली दहशत राहगीरों ने महिला को मृत समझकर वीडियो किया वायरल सूचना पर दौड़ी पुलिस ने देखा तो पुलिस की सकते में आ गई क्योंकि वह कोई लाश नहीं बल्कि वह एक जिन्दा महिला थी