रंगरा चौक: बनिकपूर हाल्ट पर निर्धारित रेल किराए से अधिक किराया लेने का आरोप
पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेलखंड पर नवगछिया कटरिया स्टेशन के बीच स्थित बनिकपुर हॉल्ट में निजी टिकट संवेदक पर रेल के निर्धारित किराए से ज्यादा किराया वसूलने का यात्रियों ने आरोप लगाया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसकी पुष्टि नहीं की गई है। रेलवे के नवगछिया डीसीआई ने शुक्रवार की देर शाम साढ़े आठ बजे बताया कि मामले की जांच कर