पेण्ड्रा: पेण्ड्रा में मसुरीखार तालाब के पास पुलिस ने 6 भैंसें छुड़ाईं, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पेंड्रा थाना क्षेत्र के सुरंगटोला मसुरीखार तालाब के पास जंगल मार्ग पर अवैध रूप से बुचड़खाने ले जाए जा रहे 6 भैंसों को छुड़ाया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बुधवार सुबह 11 बजे बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। आरोपी पुलिस को देखकर मवेशियों को छोड़कर भागे, लेकिन एक को पकड़ लिया गया।