अलीराजपुर: भगवान श्री कृष्ण का नाम लेते ही पार हो जाता है बेड़ा: पंडित प्रभु नागर
अलीराजपुर चंद्रशेखर आजादनगर में दाहोद रोड नाका बैरियर के समीप आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में दूसरे दिन गुरुवार को पंडित प्रभुजी नागर ने कहा कि जीवन में कृष्ण का नाम लेने पर बेड़ा पार हो जाता है। किसी घर में चौकीदार नहीं होता है तो बाद में पछताना पड़ता है। इसी तरह संतान बिगड़ गई तो पछताना पड़ता है। मनुष्य को जीवन पर्यंत हरि कथा का स्मरण करते रहना चाहिए।