फतेहपुर: दतौली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की हुई मौत, भेड़ चराने गए थे पिता-पुत्र, ललौली का मामला
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत। भेड़ पालक रवी पाल पुत्र ऋषभ के साथ मंगलवार दोपहर भेड़ों की लेकर जंगल चराने गया था। दतौली के जंगल में गोवर्धन तालाब के पास अपनी भेड़ें चरा रहा था।तभी शाम पांच बजे तेज बारिश होने के चलते अपने पुत्र को लेकर महुआ के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ा हो गया।