नरकटियागंज: सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत
बेतिया जिले के नरकटियागंज में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यह हादसा धूमनगर-मलदहिया रोड पर हुआ, जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया। मृतका की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के बड़ा बेलवा निवासी लालमती देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है, क्योंकि महिला के बेटे की शादी तीन दिन बाद होने वाली थी।