गोरौल: छठ पर्व के सामान की खरीदारी के लिए गोढियां मंडी में उमड़ी भीड़
एनएच 22 स्थित प्रसिद्ध गोढियां मंडी में सोमवार की सुबह 7बजे से हीछठ पर्व की खरीदारी को लेकर लोगों की जुटी खचाखच भीड़ । दुर दुर से आ रहे हैं लोग । केले की कीमतों में आई एकाएक गिरावट । सौ रुपये से लेकर दो सौ रुपये में अच्छे अच्छे बिक रहे हैं केले के घौंद । केले की गिरते कीमतों को देखते ही लोगों की भिड़ उमड़ पड़ी । अन्य सामानों के लिये भी लोगों की जुटी काफी भीड़