जलेसर: थाना जलेसर पुलिस, स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट और चोरी की 5 घटनाओं का किया खुलासा
एटा के एसएसपी के निर्देशन में लूट तथा चोरी की पांच घटनाओं के आरोपियों को जलेसर पुलिस टीम स्वाट टीम, इंटेलीजेंस विंग व सर्विलाँस ने विवेक पुत्र दिनेश निवासी ग्राम उँचा गाँव,सुनील कुमार पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम सती रनोसा बबलू उर्फ विपिन उर्फ पवन पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम रजापुर थाना रजावली जिला फिरोजाबाद,विकास उर्फ बी0के0 पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी