बरेली: चाहे ठेला हो या 5 स्टार होटल, एक महीने में लेना होगा ट्रेड लाइसेंस
बरेली में ठेला हो या पांच सितारा होटल, हर किसी के पास एक माह में ट्रेड लाइसेंस होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर नगर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने लाइसेंस को हर किसी के लिए अनिवार्य कर दिया है। वही कारोबार को 30 श्रेणियों में विभाजित कर उसकी विस्तृत सूची भी जारी की है।