करेरा: एनएच 27 शिवपुरी-झांसी हाईवे पर उटवाहा गांव के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
करैरा-थनरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर उटवाहा ग्राम के पास शनिवार सुबह 10 बजे के लगभग एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जानकारी के अनुसार बता दें कि ट्रक शिवपुरी की तरफ से आ रहा था और झांसी की तरफ जा रहा था जैसे ही उटवाहा के पास पहुंचा और मिनी ट्रक का चालक नियत्रंण खो बैठा जिससे ट्रक सड़क से नीचे उतर कर खेतों में पलट गया।