कांकेर: कोदागांव में शीतला माता के दरबार में रोजाना पहुंच रहे भालू, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना
Kanker, Kanker | Sep 29, 2025 *नवरात्र के पहले दिन से भालू का झुंड रोजाना पहुंच रहा मंदिर जहां ग्राम कोदागांव के मां शीतला के दरबार में रोजाना पहुंच रहे है भालू और देवी दर्शन करने पहुंच रहे लोगों के लिए भालू आकर्षण का केन्द्र बन गया है भालूओ का झुंड रोजाना 7 बजे अपने फिक्स समय पर मंदिर परिसर पहुंच जाते हैं वही आज दिनांक 29 सितम्बर दिन सोमवार सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने बताया कि देवी शीतला।