अलीगंज: मैनपुरी रोड दाऊदगंज के समीप शराब के नशे में बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आया, गंभीर घायल
Aliganj, Etah | May 25, 2025 देर रात अलीगंज थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड दाऊदगंज के समीप बाइक सवारी युवक शराब के नशे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक को राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया है।चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया है इलाज के बाद घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है घटना दिन रात शनिवार को लगभग 10:30 की है।