सतना जियो मार्ट में पार्किंग विवाद: स्कॉर्पियो चालक और साथियों ने मैनेजर-गार्ड को पीटा, स्कूटी तोड़ी
सतना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड स्थित रिलायंस जियो मार्ट पर,शनिवार की देर रात करीब 10 बजें, पार्किंग विवाद में हिंसक झड़प हो गई। स्कॉर्पियो चालक सम्राट सिंह उर्फ शिब्बू ने एक खड़ी स्कूटी को ठोकर मार दी। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा विरोध करने पर आरोपी भड़क गया।साथियों के साथ मिलकर किया हमला सम्राट सिंह अपने तीन साथियों के साथ मार्ट के अंदर घुस गया।