हनुमना: झरी गांव की महिला पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव, धमकियों से डरी पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार
Hanumana, Rewa | Nov 29, 2025 हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम झरी निवासी शीला बसोर ने गांव के रंजीत वसोर बल्लू और विकास वसोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी मऊगंज को शिकायत सौंपी है।पीड़िता का कहना है कि आरोपी रात 11 बजे उसके घर पहुंचकर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाते हैं। आरोप है कि वे धमकी देते हैं नाम हटाओ नहीं तो अपने घर में आग लगाकर तुम पर चोरी और आगजनी का झूठा केस डाल देंगे।