कपासन: कपासन के हथियाना व केसरखेडी स्थित BSNL टॉवर से केबल चोरी, सेवाएं बाधित, एजेंसी ने पुलिस में दी रिपोर्ट
कपासन के हथियाना व केसरखेडी स्थित BSNL टॉवर के केबल चोरी, सेवाएं बाधित, एजेंसी ने पुलिस में दी रिपोर्ट । शुक्रवार शाम करीब 5 बजे BSNL की कार्यकारी एजेंसी पीएनजी क्रिएटिव पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रतिनिधि हिरालाल कलाल ने दी रिपोर्ट में बताया की गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात बीएसएनएल के मोबाइल टावर हथियाना व केशरखेडी से केबल चोरी हो गई।