भदोही: ऑपरेशन मुस्कान के तहत सुरियावां पुलिस ने 4 घंटे में गुमशुदा युवक को किया बरामद
भदोही पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान के तहत सराहनीय सफलता प्राप्त की है। थाना सुरियावां क्षेत्र के ग्राम पकड़ीकला दशरथपुर निवासी बृजलाल यादव (29) के गुमशुदा होने की सूचना 14 सितंबर को मिली। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने सक्रिय प्रयास करते हुए मात्र 4 घंटे में युवक को बरामद क