राहतगढ़: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दो घायलों को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया, परासरी गांव के पास हुआ था हादसा
प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सड़क हादसे में गंभीर घायलों को आसप्तल भेजने की व्यवस्था कराई,,दरअसल मंत्री गोबिंद सिंह कंल शाम सागर से बेगमगंज किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे,,तभी परासरी गांव के पास बने ब्रिज पर दो युवक घायल अवस्था मे पड़े हुए थे,,मंत्री जी ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया,घटना के बारे में जानकारी ली।