पूर्णागिरि: जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी ने जिला उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा के साथ टनकपुर आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया
भारी वर्षा व नदी के तेज बहाव से गाँव के घरों की दीवारें तक टूट गईं, धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई, कई घरों में पानी भर गया और ग्रामीण विद्यालय एवं पंचायत घरों में शरण लेने को मजबूर हैं। तत्काल वन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया। जिला प्रशासन को शीघ्र ठोस कदम उठाने ग्रामीणों को राहत प्रदान करने को कहा।