कालापीपल: छुट्टियों के चलते कालापीपल कृषि उपज मंडी 4 दिन तक रहेगी बंद: मंडी सचिव
कालापीपल कृषि उपज मंडी के सचिव धर्मेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में छुट्टियों के चलते कृषि उपज मंडी में मंगलवार बुधवार गुरुवार व शुक्रवार को घोष विक्रय कार्य बंद रहेगा। वहीं चार दिन तक छुट्टी के दौरान कोई भी किसान अपनी उपज लेकर ना आए, इसके साथ थी मंडी सचिव ने कहा कि शनिवार को मंडी चालू रहेगी इसके बाद रविवार को दोबारा बंद रहेगी।