बांधवगढ़: कृषि उपसंचालक ने दी जानकारी: धान का पंजीयन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक
उप संचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) उपार्जन के लिये कृषक पंजीयन का कार्य शासन द्वारा 15 सितंबर से 10 अक्टू्बर तक नियत किया गया है।किसानो के लिए पंजीयन की निः शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत कार्यालयो में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयो में किया जायेगा