कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग के दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को 11 बजे ग्राम खालवा, खारकला, मलगांव और कुंडई माल में दबिश की कार्यवाही की गई। जहाँ कुल 80 नग रॉयल सेलेक्ट व्हिस्की , 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।