सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को भोजेवाला रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस की तीन टीमों ने कार्रवाई करते हुए उनके पास से 3 अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। इन आरोपियों पर पूर्व में भी 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने शुक्रवार शाम इसकी जानकारी दी। बताया कि आरोपी रात्रि में शराब ठेकों को निशाना बनाते और नकदी तथा अन्य सामान लूट लेते थे।