खैरथल में विप्र समाज की बैठक, यज्ञ सम्राट प्रखर महाराज ने समाज उत्थान और सनातन धर्म प्रचार का दिया संदेश
खैरथल में धर्म सम्राट करपात्री महाराज के शिष्य एवं महामंडलेश्वर यज्ञ सम्राट प्रखर महाराज मंगलवार को शाम 4:00 बजे ब्राह्मण धर्मशाला खैरथल पहुंचे। यहां उन्होंने विप्र समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें समाज के उत्थान और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर गहन चर्चा हुई। बैठक में बड़ी संख्या में विप्रबंधु उपस्थित रहे।