सोलन: सोलन सब्ज़ी मंडी में करोड़ों का कारोबार, व्यापार में बंपर उछाल देखने को मिला
Solan, Solan | Sep 22, 2025 सोलन सब्ज़ी मंडी से इस सीज़न बंपर व्यापार के आंकड़े सामने आए हैं, जिसने किसानों और व्यापारियों दोनों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। मंडी के चेयरमैन रोशन ठाकुर ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक लगभग 3,67,000 क्रेट टमाटर की आमद दर्ज की गई है, जिससे करीब 25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसी तरह फ्रेंच बीन्स ने भी बाजार में खासा प्रदर्शन किया। अब तक 9,076 क्विंटल