संथाल परगना स्थापना दिवस सह फुरगाल महा महोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे नाला पंचायत के नलहाटी में देश माझी परगना बाईसी के बैनर तले संथाल समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शिबू सोरेन ने की।बैठक में 22 दिसंबर 1855 को स्थापित संथाल परगना की स्मृति में 21 को आयोजित होने वाले 171 वां संथाल परगना स्थापना दिवस की तैयारी पर चर्चा की गई|