सूरजगढ़: बरासिया परिवार ने सूरजगढ़ में गौ सेवा समिति को भेंट की ऑपरेशन मशीन, अब बिना रस्सों के बीमार गौवंश का हो सकेगा उपचार
बरासिया परिवार ने गौ सेवा समिति सूरजगढ़ को एक ऑपरेशन मशीन भेंट की है, जिससे अब बीमार गौवंश का इलाज बिना रस्सों से बांधे किया जा सकेगा। समिति संरक्षक सज्जन अग्रवाल और प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा की प्रेरणा से ट्रस्टी शांति बरासिया ने यह मशीन समिति को प्रदान की। समिति व्यवस्थापक रमेश सैनी ने बताया कि बरासिया परिवार समय-समय पर समिति की आर्थिक सहायता करता रहा है।