हैदरगंज फुलौना मार्ग रखौना चौराहे पर शव रखकर धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ हैदरगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Sadar, Faizabad | Dec 21, 2025
थाना हैदरगंज क्षेत्र के रखौना निवासी विजय श्याम विश्वकर्मा की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के बाद लाश गांव आने पर रखौना चौराहे पर शव रखकर मार्ग अवरुद्ध किया गया था, बिना किसी अनुमति के प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे और घंटों तक मार्ग जाम रखा, जिसमें राहगीर तथा एंबुलेंस वाहन भी फंसा रहा, तमाम लोग परेशान हुए हैं ।