फतेहपुर: पंचायत झुम्ब खास की प्रधान ने पुलिस थाना रैहन या फतेहपुर से जोड़ने की की अपील
उपमंडल फतेहपुर क़ी पंचायत झुम्ब खास पुलिस थाना जवाली के अधीन आती है. जिस कारण पंचायतबासियो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी बिषय पर पंचायत प्रधान गुरनेश शर्मा ने बुधवार शाम. करीब 6 बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से सरकार से अपील क़ी है कि पंचायत झुम्ब खास को पुलिस थाना रैहन या पुलिस थाना फतेहपुर से जोड़ दिया जाए.