करनाल: रोड धर्मशाला के सामने गंदे पानी और सड़क खराब होने की जन समस्या को लेकर दुकानदारों ने किय रोष प्रकट#jansmasya
Karnal, Karnal | Sep 29, 2025 करनाल की रोड धर्मशाला के सामने गंदे पानी और सड़के खराब होने की जन समस्या को लेकर दुकानदारों ने इकट्ठे होकर रोष प्रकट किया दुकानदारों ने कहा कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है परंतु कोई कार्रवाई नहीं होती उन्होंने इस जन्म समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके