फलका: हथवारा पंचायत के रख्खा टोला में छत्ता मेला में राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Falka, Katihar | Sep 21, 2025 फुटबॉल टूर्नामेंट का विधि उद्घाटन स्थानीय मुखिया भारती कुमारी, पीरमोकाम पंचायत के मुखिया विनोद मृधा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन उपरांत स्थानीय मुखिया भारती कुमारी ने कहा कि फुटबॉल खेल हमें अनुसाशन सिखाता है तथा खेल स्वास्थ के दृष्टिकोण से भी बेहतर है। इसलिये खिलाड़ियों को चाहिये कि खेल को खेल की भावना से खेले।