बड़वानी: ठीकरी के बायपास रोड पर कार में मिला अज्ञात शव, मौके पर पहुंची पुलिस
ठीकरी नगर के बायपास रोड पर रविवार लगभग 12 बजे के दरमियान एक कार में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई, दरअसल यह पुरा घटनाक्रम ठीकरी नगर के बायपास मुंबई आगरा नेशनल हाईवे के पास का है जहां पर एक हुंडई कंपनी की कार क्रमांक MP 09 CZ 9418 की पिछली सिट पर एक व्यक्ति की लाश दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे हैं।