कल्पा: कल्पा क्षेत्र में सेबों के तूड़ान का कार्य जारी, ग्रेडिंग व पैकिंग मशीनों पर भारी भीड़ देखी गई
Kalpa, Kinnaur | Sep 22, 2025 सोमवार को किन्नौर के कल्पा क्षेत्र में सेबों के तूड़ान का कार्य जोर से चल रहा है। इस दौरान ग्रेडिंग व पैकिंग मशीनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सेब ठेकेदार प्रमोद नेगी ने बताया कि किन्नौर जिले में सेब की फसल सितंबर महीने से शुरू होती है और अक्टूबर माह के अंतिम तिथि तक खत्म होती है।इस बार सेब का रंग और आकर बहुत अच्छा है।