सिवनी: माल बाबा के प्रांगण में इनामी मड़ई एवं अहीर नृत्य का आयोजन संपन्न
Seoni, Seoni | Nov 25, 2025 सिवनी जिले के ग्राम बंडोल में माल बाबा के प्रांगण में इनामी मड़ई एवं अहीर नृत्य का आयोजन हुआ जहा जिले के आस पास के अहीरो ने इस प्रतियोगता में हिस्सा लिया जिन्हे बड़ी संख्या में दर्शक देखने पहुंचे आयोजक समिति बंडोल द्वारा प्रथम पुरस्कार 5100/-द्वितीय 4100/- तृतीय 3100 /- चतुर्थ ₹2100/-पंचम 1100 /-एवं प्रत्येक मंडल को संत्वना पुरुषकार दिया गया