कन्नौज: वदनापुर गांव में सरकारी पाइपलाइन का विरोध, ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे
कन्नौज के वदनापुर गांव में डाली जा रही नलकूप से जुड़ी सरकारी पाइपलाइन के विरोध में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने पाइपलाइन को नाले से ना डालते हुए समतल जमीन से डाले जाने की मांग रखी। ग्रामीणों के द्वारा मामले को लेकर कलेक्ट्रेट में शिकायती पत्र दिए जाने की बात कही गई है।