दौसा: दौसा के लोकप्रिय डीएफओ का सिरोही ट्रांसफर, प्रतापगढ़ से किशन सारस्वत को लगाया गया
Dausa, Dausa | Nov 22, 2025 दौसा जिले के डीएफओ अजीत ऊंचाई का सिरोही डीएफओ के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है डॉ धीरज कुमार सिंह संयुक्त शासन सचिव की ओर से शनिवार को जारी लिस्ट के अनुसार उनके स्थान पर किशन सारस्वत को लगाया गया है जो अभी तक प्रतापगढ़ में डीएफओ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे गौरतलब है कि अजीत ऊंचाई अपने बेहतर व्यवहार और उत्कृष्ट कार्यालय के लिए जिले में लोकप्रिय रहे है।