चन्द्रपुरा: दीपावली पर नर्रा के बच्चों ने मिट्टी के घरौंदे बनाकर की पूजा अर्चना
दीपावली के पावन अवसर पर चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत में चाहत कुमारी, अन्नी कुमारी अंशु कुमार ने बच्चों के संग मिलकर मिट्टी के घरौंदा एवं घर कुंडा बनाकर सोमवार को 8:30 बजे रात्रि को पूजा किया। इसमें मिट्टी का बना सभी प्रकार के बर्तन रहते है। जैसे बाल्टी थाली चूल्हा कटोरी गिलास समेत घर मे जितने भी प्रकार का बर्तन इस्तेमाल होता है सभी मिट्टी के बने