पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नशे की लत ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया। गांव के रहने वाले मोहनलाल (45) पुत्र स्वर्गीय हीरालाल ने कथित रूप से सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि मोहनलाल लंबे समय से शराब का आदी था।