लखीमपुर: लखीमपुर खीरी के 4112 थारू वनवासियों पर वन विभाग ने दर्ज किया मामला, नेत्रहीन और मंदबुद्धि को भी नहीं छोड़ा
लखीमपुर खीरी जिले पलिया तहसील क्षेत्र के सरिया पारा, सूडा, बेरिया पारा और बनकटी गांवों में वन विभाग की कार्रवाई से थारू समाज के हजारों ग्रामीणों में आक्रोश है। वर्ष 2012 से 2018 के बीच विभाग ने वोटर लिस्ट में दर्ज करीब 4113 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए, जिनमें कई नेत्रहीन और जन्म से मंदबुद्धि भी शामिल हैं।