लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र अंतर्गत किसान पथ पर 13 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार प्रियांशु यादव, निवासी सुभाष नगर आलमबाग और उनके साथी मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद बोलेरो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।