बिदुपुर: चकसिकन्दर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक टेकफेस्ट विजन 25 का आयोजन
के बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में प्राचार्य के निर्देशानुसार टेक्निकल एंड इन्नोवेटिव क्लब के नेतृत्व में प्रथम वार्षिक टेकफेस्ट विजन 25 का सफल आयोजन शनिवार को आरंभ कर रविवार को संपन्न किया गया। विजन 25 का शुभारंभ तृतीयतल स्थित मल्टीपरपज हॉल में मुख्य अतिथि, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।