जिले में अवैध रेत खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 19 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे लांजी तहसील के ग्राम पौनी/कड़कना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। खनिज विभाग की टीम ने अवैध रूप से रेत का खनन व परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।