गोपावास गांव से आए ग्राम वासियों ने गोपावास गांव के अधीन वन क्षेत्र से आवल कटाई स्वामित्व अधिकार को लेकर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया कि पीढ़ियों से आवल कटाई ग्राम वासी ही देते आए, आवल कटाई में ग्राम पंचायत की सहमति दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया।