अलवर: 68वीं लद्दाख में आयोजित नेशनल टेबल टेनिस स्कूल गेम्स में अलवर की दृष्टि गुप्ता ने जीता सिल्वर मेडल
Alwar, Alwar | Oct 11, 2024 68 वी लद्दाख में आयोजित हुई नेशनल टेबल टेनिस स्कूल गेम्स में अलवर की दृष्टि गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीता जो आज सुबह करीब 9:00 बजे अलवर पहुंची जिनका स्वागत किया गया उन्होंने बताया कोच आशीष सर एवं मेंटर अरुण जोशी सर है इस वर्ष मैं 68 में नेशनल टेबल टेनिस स्कूल गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है जो कि लद्दाख में हुआ है और मैं राजस्थान की तरफ से खेली।