करौली: शहर में माली सैनी कुशवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन का कलश यात्रा के साथ हुआ आगाज, 22 जोड़े बनेंगे हमराही
करौली दमहात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान द्वारा माली सैनी कुशवाहा समाज के सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ है। जिसमें 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। मुख्य विवाह समारोह देवउठनी एकादशी, 2 नवंबर (रविवार) को संपन्न होगा।कार्यक्रम की शुरुआत सेलोंकर हनुमान मंदिर से निकली विशाल कलश यात्रा और गणेश स्थापना के साथ हुई।