झांसी: यातायात महापरियोजना के तहत संस्था ने इलाइट चौराहे पर बांटे हेलमेट, जागरूकता के साथ दिलाई शपथ
Jhansi, Jhansi | Nov 4, 2025 यातायात महा पर प्रयास सभी के लिए संस्था द्वारा इलाइट चौराहे पर बांटे गए हेलमेट,जागरूकता के साथ दिलाई शपथ आपको बतादे झांसी में प्रयास सभी के लिए संस्था द्वारा यातायात महा के अवसर पर इलाइट चौराहे पर राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात के प्रति शपथ दिलाई गई । मुख्य अतिथि एसपी सिटी प्रीति सिंह के नेतृत्व में यह जागरूकता और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।