नादौन: पागल कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाना जरूरी, डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने साझा की जानकारी
पागल कुत्ते के काटे जाने पर एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाना बहुत जरूरी होता है। यह जानकारी हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने दी है। उन्होंने बताया कि सुजानपुर के क्षेत्र में कई लोगों को कुत्ते ने काटा है ऐसे में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं। उन्होंने सलाह दी है कि यदि पागल कुत्ता काटे तो एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाए।