देहरादून: सहस्त्रधारा में बादल फटा, जिला प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, भारी नुकसान की खबर
देहरादून में सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में सोमवार रात भारी वर्षा के चलते बादल फटने की घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया। डीएम सविन बंसल ने स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली और विभागों से समन्वय करते हुए रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजीं।