जलडेगा: जलडेगा श्री दुर्गा मंदिर परिसर में श्री राधा कृष्ण रास मेला समिति की बैठक, 6 नवंबर को रास मेला आयोजित करने का निर्णय
जलडेगाश्री दुर्गा मंदिर परिसर में क्षी राधा कृष्ण रास मेला समिति की बैठक हेमशरण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संध्या पर आयोजित हुई,बैठक में श्री राधाकृष्ण रास मेला धुमधाम से हर वर्ष की इस वर्ष भी 6 नवंबर को दोपहर 3 बजे से मनाने का निर्णय लिया तथा मेला मे 6 नवंबर को रात्रि 8 बजे से ठेठ नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छऊ जदुरा,राटा आदि नृत्य आयोजित होगे।