मामले पर सेवा से विर्मित हो चुके होमगार्ड के जवान आनिमा टोपनो जय मंगल सिंह एवं उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी 7 जनवरी की सुबह 9:00 बजे हुई जब वह 6 जनवरी को मेडिकल कराए जाने के उपरांत छुट्टी से वापस आने की हाजिरी बना रहे थे तब। जबकि मेडिकल कराए जाने हेतु बरवाडीह अंचल पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह को 5 जनवरी को आवेदन के माध्यम से सूचित भी किया गया था।