बबेरू: कुमेढ़ा गांव में महाराजा लाखन पासी की जयंती धूमधाम से मनाई गई, कृतित्व और व्यक्तित्व पर हुई चर्चा
Baberu, Banda | Oct 16, 2025 मरका थाना क्षेत्र के कुमेढ़ा गांव में जहां आज गुरुवार को महाराज लाखन पासी की जयंती बहुत ही धूमधाम से दोपहर करीब 3:00 बजे तक मनाई गई। जिसमें ग्रामीणों ने अपने पूर्वज महाराज लाखन पासी वीरांगना उदा देवी पासी, मसूरिया दीन महाराज सुहेलदेव पासी, बिजली पासी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें जीवन परिचय पर चर्चा किया।